हंसी के फव्वारे
हंसी के फव्वारे, हंसी के फव्वारे।
सुकून कि जिंदगी में हैं हंसी के फव्वारे।
शुभ समारोह में हैं हंसी के फव्वारे।
जिंदगी के हर ठिकानों में हैं हंसी के ये फव्वारे।
विकास के सोपानों में हो हंसी के ये फव्वारे।
लोगों को जीना सिखाएं हंसी के ये फव्वारे।
उदास मन को हंसाए हंसी के ये फव्वारे।
ख्वाबों को हकीकत बनाएं हंसी के ये फव्वारे।
गगन की ऊंचाइयों को छू आए हंसी के फव्वारे।
फूलों के बागानों में हैं हंसी के ये फव्वारे।
बच्चों की शैतानियों में दिखें हंसी के फव्वारे।
कड़ी मेहनत के बाद दिखें हंसी के ये फव्वारे।
जीवन में बड़ी मुश्किलों से निकाले हंसी के फव्वारे।
आस्था के ठिकानों में हो हंसी के ये फव्वारे।
खेलों में जीत हार के बाद दिखें हंसी के ये फव्वारे।
पुरानी यादें ताज़ा करें हंसी के ये फव्वारे।
रोते हुए को हंसाए हंसी के ये फव्वारे।
किसी के जीवन महत्व को बताएं हंसी के ये फव्वारे।
जीवन का आधार बनाएं हंसी के ये फव्वारे।।