*हंसते रहो हंसाते रहो,गीत ख़ुशी के गाते रहो *
हंसते रहो हंसाते रहो …
गीत ख़ुशी के गाते रहो …
सुख दुःख आने जाने हैं ।
जीने के ये बहाने हैं ।।
हर गम हार जाएगा ।
ख़ुशी से तू जो गाएगा ।।
हंसते रहो हंसाते रहो ।
गीत ख़ुशी के गाते रहो ।।
दर्द के बदले प्यार दो ।
खुशियाँ दर्द पर वार दो ।।
दुश्मन भी दिल हार जाएगा ।
ऐसा कोई जो मिल जाएगा ।।
हंसते रहो हंसाते रहो ।
गीत ख़ुशी के गाते रहो ।।
जीवन दो दिन का मेला है ।
मेले में सुख दुःख का ठेला है ।।
मिलता है बहुत कुछ ले लो तुम ।
हर गम को ख़ुशी से झेलो तुम ।।
हंसते रहो हंसाते रहो ।
गीत ख़ुशी के गाते रहो ।।
जीवन बड़ा ही छोटा है ।
फिर अफ़सोस होता है ।।
समय निकल जब जाएगा ।
हाथ नहीं कुछ आएगा ।।
हंसते रहो हंसाते रहो ।
गीत ख़ुशी के गाते रहो ।।