हंँसना तुम सीखो ।
हा ! हा ! हा ! हा !
हंँसना तुम सीखो,
सीखो खुश रहना ऐसे,
हंँसी तुम्हारी सुख दे सबको,
स्वस्थ मन अपना भी हो जाए,
हंँसना तुम्हारा हो जाए लाभप्रद ।
हा ! हा ! हा ! हा !
हंँसना है सबका अधिकार,
खेलो कूदो हंँसो तुम बाल,
हंँसने से सब जन हंँसते हैं,
हसमुख चेहरे को तरसते हैं,
हंँसते हुए ही जीना सब ।
हा ! हा ! हा ! हा !
चुटकुला सुनाओ जब हंँसी न आए,
जोकर बन कर भी तुम हंँसाओ,
दैनिक जीवन के कुछ पल हंँस लो,
रुठे हुए से मुंँह न बनाओ,
अरे! बच्चों अब जल्दी हंँस लो ।
हा ! हा ! हा ! हा !
😁🤣😀😃😆
#✍🏼
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर ।