सड़क
मनहरण घनाक्षरी — सड़क
सुरक्षा खुद करना,हमेशा ध्यान रखना।
यातायात नियम को,पालन जी करना।
धीमी-धीमी चलना हैं,हादसा से बचना है।
सर पर तुम भाई ,हेलमेट रखना ।
तेज नहीं चलना हैं,ब्रेक ठीक रखना है।
सदा ही सड़क पर , बायाँ में ही रहना।
जन धन की सुरक्षा,मिल कर करना है।
यातायात नियम में,ठीक से ही चलना।
~~~~~~~◆◆◆◆◆◆◆◆~~~~~~
रचनाकार -डिजेन्द्र कुर्रे“कोहिनूर”
पीपरभवना,बलौदाबाजार (छ.ग.)
मो. 8120587822