सड़क सुरक्षा
आओ सड़क नियम अपनाये…
जन-जन में नव जागृति लाये
दुर्घटना क्षति को कम करने
सड़क सुरक्षा माह मनायें ।
जीवन बड़ा अनमोल है
मित्रों ,सभी सूचित हो जाये ।
यातायात नियम का पालन
स्वयं करे औरों को बताये ।
नई चेतना सबमें जगाये
समय अनुरूप हम हो जाये
वाहन में शक्ति बसती है ,
सोच-समझ कर इसे चलाये
दुर्घटना से देर भली है।
बच्चों को अपने समझाये
घर से निकले पहन हेलमेट
मर्यादित गति को अपनाये
क्षणभंगुर है मानव जीवन
बड़ी तपस्याओं से मिला है।
अकाल मृत्यु के चंगुल में
व्यर्थ न इसको यूँही गवायें ।
कार चलाना बड़ा सहज है
सीट-बेल्ट रक्षा का कवच है।
मोबाइल हमें न उलझा पाये
पथ पर सम्पूर्ण ध्यान लगाये ।
वाहन एक शस्त्र के जैसा
उसे चलाये संभल के वैसा
मद में उसे न हाथ लगाये
सुहागनों की माँग बचाये ।
आओ सड़क नियम अपनाये
सड़क सुरक्षा माह मनायें ।
********************