स्वार्थ
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रिश्तों में यहाँ हर किसी को हक़ जमाना तो बखूबी आता है पर दिल से -आत्मीयता से रिश्ता निभाना नहीं आता …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की क्या वाकई समय सारे घाव भर देता है या एक समय पर आप अंदर से इतने सहनशील हो जाते हो की उन दर्दों के साथ रहने की आपकी आदत बन जाती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी का बड़े घर का होना और किसी का घर में बड़ा होना जमीन आसमान का फ़र्क़ है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की इस दुनियादारी में कोई किसी का नहीं होता ,किसी के बिना दुनिया रूकती /थमती नहीं ,बस सब होते हैं तो अपने अपने स्वार्थ के …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱