*स्वदेशी या विदेशी*
स्वदेशी या विदेशी
विदेश में नागरिकता लेकर पैसे कमाना बात अलग है और अपने ही देश में राष्ट्रीयता त्याग देना या छिन जाना बात अलग है ।
कुछ देर विदेश में जाकर अपने देश के झंडे गाड़ना तो गर्व की बात है किंतु अपने ही देश में कानूनन विदेशी घोषित कर दिया जाना मतलब पैरों तले से जमीन छिन जाने जैसा है ।
अपने देश पर सबको अभिमान होना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि नेम फेम और पैसा कमाने के लिए स्वदेश न छोड़ना पड़े। अगर स्वदेश छोड़ो तो सपरिवार जाओ वरना मत जाओ क्योंकि बिना परिवार नेम फेम मनी सब निरर्थक है।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 02 अक्टूबर 2024 )