स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्र देश के स्वतंत्रता दिवस पर ,स्वतंत्र होकर कुछ बात करें,
वीरों के बलिदानों को, आज चलो सब नमन करें,
मिलकर बैठे सब सुने सुनाऐं,गाथा वीर जवानों की,
पूर्ण रूप से हुऐ समर्पित,ऐसे क्रांतिवीरों की ,
संस्कृति और संस्कारों की , इस धरा का हम सम्मान करें,
अनेकता मे एकता के सार का हम गुणगान करें,
बुरे कर्म और झूठ दिखावे का हम आज परित्याग करें,
चले सच्चाई के मार्ग पर मानवता का इतिहास रचें,
नहीं कहीं हो दंगे झगड़े, ना खून की नदियाँ हों,
प्रेम प्यार से रहें यहाँ सब, सबका जीवन निर्मल गंगा हो,
मजबूत और सशक्त बनाकर अखंड राष्ट्र निर्माण करें,
भेदभाव और रीतिकुरीति का हम अग्निदाह करें,
बनी रहे इस ध्वज की गरिमा, इस गरिमा का हम मान करें!!!
वंदे मातरम्