स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस इक त्योहार है हमारा
गणतंत्रता दिवस भी वैसा ही हमको प्यारा
ऊँचा सदा रहेगा अपना तिरंगा झंडा
गूँजेगा नभ धरा पर जय भारती का नारा
हम हिन्द के निवासी हैं गर्व हमको इस पर
बसता है धड़कनों में अपना वतन है न्यारा
चाहें अलग अलग हैं ये धर्म वेश बोली
पर धर्म सबसे ऊँचा इंसानियत हमारा
संस्कार और संस्कृति पहचान है हमारी
हैरत से देखता है भारत को विश्व सारा
माँ भारती के कितने हैं वीर लाल देखो
खुशियाँ भुला उन्होंने जीवन ही उस पे वारा
अपने वतन की माटी भी सोना है उगलती
गंगा की बह रही है पावन यहाँ पे धारा
जयकार हो रही है हर क्षेत्र में हमारी
है ‘अर्चना’ बुलंदी पे देश का सितारा
02-02-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद