स्वच्छ रहे परिवेश हमारा
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
?माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी 17th कविता वीणा वादिनी माँ सरस्वती को समर्पित ?
#विषय-स्वच्छ रहे परिवेश हमारा
स्वच्छ परिवेश जिम्मेदारी है हमारी
स्वच्छ परिवेश भागीदारी है हमारी
स्वच्छ परिवेश संस्कृति है हमारी
स्वच्छ परिवेश विरासत है हमारी -1
परिवेश स्वच्छ तो हम स्वस्थ
परिवेश स्वच्छ तो हम निरोगी
परिवेश स्वच्छ तो हम ऊर्जावन
परिवेश स्वच्छ तो हम गतिमान -2
स्वच्छ परिवेश ही नहीं तन भी स्वच्छ हो
स्वच्छ परिवेश ही नहीं मन भी स्वच्छ हो
स्वच्छ परिवेश ही नहीं बुद्धि भी स्वच्छ सकारात्मक हो
स्वच्छ परिवेश ही नहीं आपकी आत्मा भी स्वच्छ हो -3
परिवेश स्वच्छ होगा तो हारी बीमारी नहीं होगी
परिवेश स्वच्छ होगा तो वातावरण में शुद्धि होगी
परिवेश स्वच्छ होगा तो घर में ताजगी होगी
परिवेश स्वच्छ होगा तो जीत हमारी होगी -4
स्वच्छ परिवेश घर का ही नहीं आस पड़ोस का भी होना चाइये
स्वच्छ परिवेश आस पड़ोस का ही नहीं पूरे मोहल्ले का होना चाहिए
स्वच्छ परिवेश मोहल्ले का ही नहीं शहर भर का होना चाहिए
स्वच्छ परिवेश शहर भर का ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र का होना चाहिए -5
परिवेश की स्वछ्त्ता केवल स्थान की नहीं हमारे विचारों की भी होनी चाहिए
परिवेश की स्वछ्त्ता केवल विचारों को नहीं रूढ़िवादिता को हटाने की भी होनी चाहिए
परिवेश की स्वछ्त्ता केवल रूढ़िवादिता को हटाने की नहीं बेटी और बेटे के भेद को मिटाने की भी होनी चाहिए
परिवेश की स्वछ्त्ता केवल बेटी -बेटे के भेद को मिटाने की नहीं बहु को बेटी मानने की भी होनी चाहिए -6
हर व्यक्ति आगे बढ़कर स्वच्छ परिवेश के महत्व को खुद समझे और जन जाग्रति लाये
हर पुरुष राह चलते खुले में कहीं भी शौच नहीं करेंगे इस प्रतिज्ञा के साथ स्वच्छ परिवेश को समझे और समझाए
हर नागरिक राह चलते नहीं थूकेंगे स्वच्छ परिवेश के तहत कसम खाये
चलती गाडी से कचरा नहीं फेंकेंगे स्वच्छ परिवेश के अंतर्गत हर परिवार शपथ उठाये -7
अगर वास्तव में हम चाहते हैं मेरा भारत महान
तो स्वच्छ परिवेश को अपनाना ही होगा मेरी जान
स्वच्छ परिवेश होगा तो देश का विकास होगा
स्वच्छ परिवेश होगा तो आने वाली पीढ़ी का उद्दार होगा -8
स्वार्थवश काट रहा पेड़ और पहाड़ इंसान
स्वार्थवश खेल रहा प्रकर्ति के साथ इंसान
जन्मदिवस -विवाह वर्षगाँठ -हर उत्सव पर कर वृक्षारोपण
स्वच्छ परिवेश से ही होगा स्वच्छ हवा -स्वच्छ जल और हमारे भविष्य के लिए नई फसलों का बीजारोपण -9
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान