स्त्रियां पुरुषों से क्या चाहती हैं?
आमतौर पर एक महिला पुरुष से सुरक्षा, दोस्ती, समझ, सम्मान चाहती है ।
एक महिला सिर्फ गुलाब का फूल देने वाला ही नहीं चाहती, वह गोभी का फूल देने वाला भी चाहती है। ( जिम्मेदार पुरुष )
वह सिर्फ चॉकलेट देने वाला ही नही चाहती, जब वह थक जाए, उसे चाय या कॉफी पिलाने वाला भी चाहती है। (देखभाल)
वह सिर्फ प्रेम ही देने वाला नहीं चाहती, वह बिना किसी संदेह के एक स्वतंत्र दाता भी चाहती है। ( विश्वास )
वह सिर्फ घड़ी देने वाला ही नहीं चाहती, समय देने वाला भी चाहती है। ( प्राथमिकता/अटेंशन देना)
वह न केवल अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाला व्यक्ति चाहती है, बल्कि ऐसा व्यक्ति भी चाहती है जो उसे जीवन भर खुश रखे। (सच्चा जीवन साथी)
धन, सुन्दर और बलवान ये सब भौतिक चीजें हैं और इनसे काम नहीं चलता, लेकिन उसे परिपक्वता, अच्छा स्वभाव, साहस आदि जैसी आंतरिक चीजों की जरूरत होती है , इन चीजों से एक महिला के जीवन में आत्मीयता आती है।
(परिपक्वता)
महिलाएं पुरुषों से इन नियमों और शर्तों का पालन करने की उम्मीद करती हैं, लेकिन माएं और बहनें ये दो माताएं कभी भी पुरुषों को कठपुलतियां नहीं बनातीं। उन्हें बस यही उम्मीद है कि वे खुश रहें।