स्टेटस
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हम इंसान भी कितने अजीब हैं की किसी भी इंसान की बुराई सुनने पर तुरंत उसके बारे में गलत राय बनाते हुए लोगों की बातों पर यकीन कर लेते हैं और उसी इंसान के बारे में अच्छा सुनने पर बहुत देरी से अनमने मन से यकीन करते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कोई भी इंसान जो दिल से साफ़ सुथरा अच्छा होता है ये दुनिया उसी का नाजायज इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करके उसे अधिक से अधिक दुःख पहुंचाती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी हो या सोशल मीडिया पर डाला हुआ स्टेटस ,दुनिया आपको स्टेटस से ही आंकती है …!
आखिर में एक ही बात समझ आई की समय चलायमान है -अपनी गति से चलता रहता है ,हम इंसान ही हैं जो रूक जाते हैं कभी बीते हुए कल के दर्द को याद करते -कभी किसी अच्छे बुरे लम्हे में तो कभी किसी शख्स की याद में …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
स्वरचित एवं स्वमौलिक
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱