स्टेटस
व्हट्सअप्प के स्टेटस की भी अब अपनी महत्ता होने लगी है हालांकि मैं बहुतख़ास या कुछेक लोगों के स्टेट्स देखता हूं इसका प्रमुख कारण मेरा यहां बहुत अल्प समय बीताना हो सकता है पर मैं अपने एक जानने वाले बंधु का स्टेटस कुछ दिनों से देख रहा हूं वो विचित्र मुद्राओं से लवरेज होता है जिनका पहले सटेट्स किसी आलिंग्नबद्ध युगल का होता था जो प्रसन्न मुद्रा में करपाश होते थे जिनके चेहरे हंसते चहकते प्रेमालाप में व्यस्त दिखते थे पर अब किसी कठोर चरित्र या क्रुद्ध व्यक्तित्व वाले दिखते हैं यही नहीं उन्हीं बंधु की प्रेयसी भी मेरी सम्पर्क पंक्ति में है जो मेरी भी जानकार है पर देखता हूं कि उनका संप्रेषण चिह्न भी मिलता जुलता है मित्र से वार्तालाप की पता चला कि बंधु का प्रेयसी से अनबन है और कई दिनों से उनके मध्य कोई सम्पर्क नहीं हुआ मुझे समझने में अधिक समय नहीं लगा कि उन लोगों का शीतयुद्ध चल रहा है और जिसकी अभिव्यक्ति व्हट्सअप्प के स्टेट्स के जरिये की जा रही है।इन स्टेट्स चिह्नों मेंअजब कलात्मकता है कोई व्यंग्य कर रहा है तो कोई गुस्सा दिखा रहा है कोई नाराज़गी ज़ाहिर करता है तो कोई मचल रहा है इन सबके अलावा इन दोनों के अजीब गरीब चित्र कभी मुहं फुलाए तो कभी विषाद भरे कभी क्रोधित तो कभी सामने वाले की खिल्ली उड़ाते हुए बदलते रहते हैं लगता है इनका वार्तालाप जल्द समाप्त होने वाला नहीं पर वो दोनों मेरा स्टेट्स देखते है यह सोचकर मैंने यह लघु लेख ईज़ाद किया है ताकि उन दोनों के अंतरंग संबंधों में बहुत जल्द सुधार हो।
मनोज शर्मा