सौ फीसदी झूठ
‘खाली हाथ आये थे,
खाली हाथ जाओगे’,
जिसने यह कहा है,
यह सौ फीसदी झूठ है,
क्योंकि जन्म
और मृत्यु के समय
हाथ बन्द मुट्ठी
किए होती हैं !
‘खाली हाथ आये थे,
खाली हाथ जाओगे’,
जिसने यह कहा है,
यह सौ फीसदी झूठ है,
क्योंकि जन्म
और मृत्यु के समय
हाथ बन्द मुट्ठी
किए होती हैं !