सोने का है जंग में , नही काम ना दाम l
सोने का है जंग में , नही काम ना दाम l
विवाहिता के अंग पे, लोहे का क्या काम ll
सिद्धांत में रमा रमा, चुप देख राजनीति l
जिंदगी में जमा जमा, शांत देख रणनीति ll
देख देख जिंदगी, ज्ञान ले बुद्धिमान l
घमंडी अज्ञानी बने, दिखाये है अज्ञान ll –
जो मुश्किल है जिन्दगी, मुश्किल ले पहचान l
मुश्किल को कर जिन्दगी, कर मुश्किल आसान ll
अरविन्द व्यास “प्यास”
व्योमत्न