“सोचना तो पड़ेगा ही” दोस्त
सोचना तो पड़ेगा ही”
“सोचना तो पड़ेगा ही” ये पुस्तक हर उस इंसान को पढ़ना चाहिए जो अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते है। ये पुस्तक आपको हर वक़्त मोटीवेट रखेगा। इस पुस्तक में कुल 110 थॉट्स है उसमेसे में आपको इस आर्टिकल में 20 थॉट्स बताने जा रहा हु जो आपको पढ़ने चाहिए।
पियूष गोयल ने बोहोत ही अच्छे तरीके से लोगोको बताया है की अपने काम के प्रति सेल्फ मोटीवेट कैसे रहे।
20 थॉट्स –
1.जिंदगी को अगर किसी का सहारा लेकर जिओगे एक दिन हारा हुआ महसूस करोगे.
2.किसी काम की करने की नियत होनी चाहिए टालने से काम नहीं चलने वाला.
3.आपके सपनो में बहुत के सपने छिपे हैं …अपने सपने पुरे करो.
4.सोचना मेरी आदत…लगन मेरा समर्पण….जिद्द मेरी सफलता.
5.जिनकी नींव मजबूत उनकी विन(win) निश्चित हैं
6.मेरे लिए आलोचना करना चना चबाने जैसा हैं
7.चुनौतियों की चिंता न करो चिंतन करो चुनौतियां हर समय किसी न किसी रूप में आपके साथ चल रही हैं
8.उतनी इच्छायें पालो जीतनी पा लो
9.जो संघर्ष करते हैं वो जानते हैं मेहनत का कोई विकल्प नहीं हैं.
10.अगर आपके कदम में दम हैं आपका कद कभी छोटा नहीं होगा क(दम)… (कद)म.
11.जिंदगी में सीखने का मौका जहाँ भी मिले अवश्य सीख लो पता नहीं कहाँ काम आ जाये और साथ साथ साझा भी करते चलो पता नहीं कब किसके काम आ जायें.
12.जो कामयाबी बहुत प्रयासों के बाद मिलती हैं उसका एहसास अतुलनीय हैं.
13.हर काम पहले मुश्किल दिखता हैं पर होता नहीं
14.लगातार प्रयास करना मेरा काम हैं और मैं प्रयास करता रहूँगा जब तक मैं कामयाब न हो जाऊं.
15.कुछ नहीं करना बस जिंदगी की तराजू को बराबर तोलते चलो.
16.लालसा काम लगन पक्की लक्ष्य एक.
17.अपनी काबिलियत को पहचानो समझौता नहीं.
18.घडी की जो टिक टिक हैं यूँ ही नहीं हैं वो बार बार टोकती हैं खड़ा हो जा अभी बहुत कुछ हैं करने के लिए.
19. सच को कुछ समय के लिए ढक सकते हो छुपा नहीं सकते.
20.पढ़ लो…. लिख लो…. याद कर लो नहीं तो …पीछे मुड़ मुड़ कर देखना पड़ेगा.