सेल्समैन
वैसे तो ज्यादातर खरीदारी मैं छोटी दुकानों या छोटे बाजार से ही करता हूँ, लेकिन जब भी मैं कभी किसी मॉल्स या बड़े बिग बाज़ार जैसे स्टोर से खरीदारी करता हूँ तो अक्सर पुरुष व महिलायें मुझे सेल्समैन समझ लेती हैं।
औऱ मुझसे वो सामान के बारे में पूछते हैं, जो उन्हें नहीं मिलता।
कभी-कभी तो परस्थिति बहुत संकोचशील हो जाती है,जब कोई महिला अपनी निजी और व्यक्तिगत चीजों के बारे में पूछती है।
मैं उन्हें बताता हूँ कि मैं भी कुछ खरीदने आया हूँ।
हालांकि सेल्समैन की अपनी एक पोशाक होती है, जिससे उनको समझने में आसानी हो, यह संयोगवश ही होता है।
पता नहीं मेरे साथ ही ऐसा होता है,या और भी लोग हैं, जिन्होंने ऐसी परिस्थिति का सामना अपने जीवन में कभी ना कभी किया होगा..!