सेंधी दोहे
सेंधा के उपयोग से, रक्तचाप हो ठीक
गंभीर रोग पर करे, ये वार बड़ा स्टीक
लाहोरी भी बोलते, सेंधा को कुछ लोग
सिंधु क्षेत्र में ये बना, काटे सारे रोग
ह्रदय हेतु उत्तम नमक, पाचन में उपयुक्त
ठंडी यह तासीर दें, हों रक्तचाप से मुक्त
सेंधा नमक प्रयोग कर, ठंडी है तासीर
पचने मे हल्का रहे, रहता स्वास्थ्य शरीर
समुद्री नमक खा रहे, देह करे बेकार
सेंधा नमक प्रयोग से, सौंदर्य बरकरार
सेंधा शीतवीर्य रखे, सब रोग भयाक्रांत
दीपन-पाचन मे मदद, त्रिदोष शामक शान्त
सेवन आयोडीन से, हुये नपुंसक लोग
समुद्री नमक से लगे, आज हज़ारों रोग
सेंधा में क्षारीय गुण, कटें अमलता रोग
पवित्र यह उपवास में, सदैव करें प्रयोग