सूरज सा चमके हम
आओ बच्चों नभ में चलें ,
सूर्य के हम संग में चलें ।
सूर्य सा चमके हम,
सूर्य सा दमके हम।
सूर्य सबको रोशनी देता ,अंधियारा यह जग का दूर कर देता ।
हमें भी सूर्य सा बनना है ,
दुनिया को रोशन करना है।
यह हम अपनी पहचान बना कर करें ।
आओ बच्चों नभ में चलें,
सूर्य के हम संग में चलें।
कभी-कभी सूर्य भी बादलों में छुप जाता है ,तब यह हमें सिख लाता है।
कठिनाइयों से ना डर ना तुम ,
1 दिन सूर्य दोबारा उगेगा ।
यह हौसला तुम सब मन में करें ,
आओ बच्चों नभ में चले ,
सूर्य के हम संग में चले।
सूर्य की एक किरण से अंधेरा दूर हो जाता है ,उसी प्रकार सच्चाई व ईमानदारी से जीवन सफल हो जाता है ।
अपना निश्चय ड्रिड करें ,
पढ़ाई के हम अंग संग रहे ।
आओ बच्चों नभ में चलें ,
सूर्य के हम संग में चलें।