सुर लगे न लगे गीत गाते रहना चाहिए
सुर लगे न लगे गीत गाते रहना चाहिए,
गाना आए या ना आए गाना चाहिए।
गायक हम नहीं हैं, प्रयास करना चाहिए,
सुर लगे ना लगे पर लगाते रहना चाहिए ।
रस्सी के आने जाने से पत्थर पर पड़े निशान,
कोशिश हम करेंगे तो निकलेगी कोई तान।
कछुआ भी जब धीमी चाल से दौड़ जीत सकता है,
धीरे-धीरे फिर क्यों ना हमारा सुर बँध सकता है।
बेसुरा ही सही गाने का जब प्रयास करेंगे ,
ना गाने से तो बेहतर कुछ सुर तो मिला ही लेंगे।
जिंदगी की धूप छांव ,सुर ताल बदलते रहते हैं,
कोशिश करने वाले ही आगे बढ़ते रहते हैं।
हर रोज कुछ रियाज , सुर भी मिलने लगेगें,
चंद पंक्तियों की बात ही क्या, गाना पूरा गा ही देंगे।
इस अपूर्व अनुभव का जब होगा अहसास,
मधुर सुर व लय से गाने की बढ़ेगी आस।
फिर सब गुनगुनाएंँगे मिलकर यह तान..
सुर लगे न लगे गीत गाते रहना चाहिए।
नीरजा शर्मा