सुरभित मुखरित पर्यावरण
****** सुरभित मुखरित पर्यावरण ********
************************************
सुरभित और मुखरित हो सदा पर्यावरण हमारा
प्रदूषण से दुषित ना हो शुद्ध पर्यावरण हमारा
वसुंधरा को मिलजुल कर निर्मल निर्मित करना
पेड़ पौधे लगा कर के वसुधा सुसज्जित करना
शुद्धता से परिपूर्ण हो सदा पर्यावरण हमारा
प्रदूषण से दुषित न हो शुद्ध पर्यावरण हमारा
ताल ,तलैया,नदियाँ, झरनें जल के स्रोत प्रभारी
मेघ नहीं बरसेंगे तो सब सूख जाएंगे बारी बारी
कहीं प्यासा ही ना रह जाए ये पर्यावरण हमारा
प्रदूषण से दुषित ना हो शुद्ध पर्यावरण हमारा
वृणारोपण से धरती को हरा भरा ही बनाना है
भूमि को भू स्खलन से कटाव रहित बचाना है
तरुवर उन्मूलन न हो सुरक्षित पर्यावरण हमारा
प्रदूषण से दुषित ना हो शुद्ध पर्यावरण हमारा
जीव जंतुओं का ठिकाना पक्षियों के नीड़ बने
राह जाते राहीगरों की रास्ते में घनी छाया बने
सुखविन्द्र हरियाली से महके पर्यावरण हमारा
प्रदूषण से दुषित ना हो शुद्ध पर्यावरण हमारा
सुरभित और मुखरित हो सदा पर्यावरण हमारा
प्रदूषण से दुषित ना हो शुद्ध पर्यावरण हमारा
************************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)