सुभाष चन्द्र भारत भूमि पर
सुभाष चन्द्र भारत भूमि पर
फिर नेताजी बनकर आ जाओ ,
राष्ट्रवाद को भूली जनता में
एक बार जोश जगा जाओ ।
जाति धर्म में बिखरी जनता
देशहित को भूल रही है ,
खून जो तुमने उससे माँगा
उसे वर्गभेद में जला रही है ।
सीमा पर हमले की सुन हलचल
सामयिक देशप्रेम उमड़ता है ,
नवनेताओं की बयानबाजी में
वो पल भर में ही चल बनता है।
अब स्थायी देशभक्ति का मंत्र
यहाँ जन जन को दे जाओ,
सुभाष चन्द्र भारत भूमि पर
फिर नेताजी बनकर आ जाओ।
डॉ रीता