सुभाषचन्द्र बोस
भारत माता के वीरों की
वीरता का सबूत था
नेता ही नहीं देश का सिपाही था और
भारत माता का सच्चा सपूत था ।।
भारत माता की स्वतंत्रता ही
जिसका एक मात्र लक्ष्य था
अंग्रेज़ी शासन को देश से
उखाड़ना ही उसका उदेश्य था ।।
देख कर उसकी वीरता को,
और उसकी नेतृत्व क्षमता को
अंग्रेज़ी शासन भी डगमगाया था
इस वीर ने पोर्ट ब्लेयर में
पहली बार तिरंगा फहराया था ।।
दिल्ली चलो का नारा देकर
आज़ाद हिन्द फौज बनाई थी
कई लड़ाईयां जीत कर जिसने
अंग्रेज़ों की नीदें उड़ाई थी ।।
तुम मुझे खून दो
मैं तुममें आजादी दूंगा
का नारा देकर लोगों में जोश जगाया था
अकेले दम पर देश को आजाद करवाने
वो सुभाष ही आगे आया था ।।
“जय हिन्द”