“सुनों!
“सुनों!
आखिरी बार मिलना है तुमसे”
इसलिए नहीं कि तुमसे शिकायतें करनी है, लड़ना है, झगड़ना है.. न तुमको किसी बात के लिए कटुवचन सुनाने है न तुमको धोखेबाज या बेवफा बोलना है !
आखिरी मुलाकात इसलिए चाहता हूं क्योंकि! मैं आखिरी बार तुमको ” बस तुम मेरे हो ” इस नजर से जी भर कर देखना चाहता हूं !
और ये भी चाहता हूं कि! मेरे आखिरी समय में मेरे दिल में ये मलाल न रहे कि! मैं तुम से मिला नहीं कभी ! ❤