सुना है आज इक सौदा हुआ है….
सुना है आज इक सौदा हुआ है,
समंदर आ के नदियों से मिला है।
हवाएँ गुफ़्तगू करने लगी है,
हक़ीक़त पर कोई पर्दा गिरा है।
भला क्या शान झूठी मिल्कियत का,
खुदा बैठा हुआ सब देखता है।
बड़ी शिद्दत से उसकी याद आई,
मेरी इस रूह को किसने छुवा है।
मेरी भी आरज़ू पूरी हो शायद,
फलक से टूटता तारा दिखा है।
मेरे अरमान अब दम तोड़ते हैं,
वो बनकर अजनबी जब से मिला है।
आरती