सुकूनभरी नींद #100 शब्दों की कहानी#
मां से बाते करते-करते न जाने रूही को कब नींद लग गई और रंगीन परियों के सपनों में खो गई । बेचारी मां अपनी बातें करती रही, बेटी घर जो आई थी, पूरे साल भर परीक्षा देने के बाद ।
सुबह रूही मां से स्नेहभरे प्यार से लिपटकर बोली सच में मां, “विषय के अनुरूप पढ़ाई-लिखाई के लिए गई घर से बाहर मैं” । परीक्षा खत्म होने के बाद वैसे नींद आती ही है, पर घर पर तेरे हाथ का लज़ीज़ खाना खाकर जो सुकूनभरी-नींद आती है, उसका जवाब ही नहीं, “घर जैसा सुकून कहीं पर भी नहीं है मां”।