सीख
समय
बहुत तेज घूमता है
इसलिए
अपने बल, धन, यश
और अपने सौंदर्य का
घमंड करें नहीं।
अकेले पैदा होते हैं
अकेले मरते हैं
तो किस्मत का
फैसला खुद करेंगे
कोई दूसरा करेगा नही।
खुश रहना है तो
जिंदगी के फैसले
परिस्थिती देख कर
जमाने को देखकर नही।
सुनो सबकी ध्यान से
काम की बात पकड़ो
करो वो जो दिल चाहे
दिमाग के हिसाब से नही।
खराब फल
अपने आप
दरख्त से गिर जाते हैं
बदला लेने की सोंच
कतई रखना नहीं।
अगर आपको
कोई अच्छा नही लगता
बुराई आप में है
अच्छाई उसमें दिखती नही।
अच्छे लोग तारीफ के
मोहताज नहीं होते
कि सच्चे फूलों पर
इत्र लगता नही।
सोंच समझ के
रूठा करो अपनों से
क्यों कि मनाने का
रिवाज अब है नही।
@ अश्वनी कुमार जायसवाल