सिगरेट क्या है ?
सिगरेट क्या है ?
आकाश छूने की
आकांक्षा में
जलते अधरों से उड़ता
बदरंग, सर्पीला धुआँ,
क्या कहा …
महत्वाकांक्षा
नहीं, बिलकुल नहीं,
तो फिर
सिगरेट क्या है ?
कागज़ की
श्वेत नलिका में कैद
जरदे का विभाजित
ज़हर
क्या कहा …
राजनीति
नहीं, बिल्कुल नहीं
तो फिर
सिगरेट क्या है ?
फिल्टर को
संकेतिक करता
नारंगी रंग
क्या कहा ….
इंसानियत
नहीं, बिल्कुल नहीं
तो फिर
सिगरेट क्या है ?
सिगरेट को
कस-कस
खींचो धीरे-धीरे
नहीं, बिल्कुल नहीं
सिगरेट को
एकबार ही
पूरा कसकर खींचो
तुम्हें
पता चल जाएगा
ख़ुद-ब-ख़ुद
सिगरेट
सिगरेट नहीं
व्यावहारिक प्रमाण है
नकारात्मक
अस्तित्व के
अदृश्य पतन का
बिल्कुल
समाज की तरह ।
—- ईश्वर दयाल गोस्वामी ।