सास और बहु
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की एम्प्लायर और एम्प्लोयी का रिश्ता तकरीबन सास और बहु की तरह का होता है ,जिस तरह अमूमन सास कभी भी -किसी भी तरह अपनी बहु के कार्यों से संतुष्ट नहीं होती उसी प्रकार एम्प्लायर भी अपने एम्प्लोयी के कार्यों से हमेशा असुन्तष्ट रहता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जरुरत से ज्यादा सीधे और अच्छे होने पर आपका इस्तेमाल भी जरुरत से ज्यादा ही किया जाता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब दुःख -तकलीफ -दर्द -परेशानी -पीड़ा आपको अंदर ही अंदर तोड़ने लग जाते हैं तब चेहरे पर ख़ामोशी छा जाती है-आंसू सूख जाते हैं और पेशानी पर शिकन गायब हो जाती है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की चालाक -षड्यंत्रकारी -मक्कार -लालची -लोभी -मन के मैले -घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान यही होती है की आप जितनी ज्यादा हर लिहाज से इन्हें इज्जत और मान बख्शेंगे ,उससे कहीं ज्यादा ये आपको तकलीफ पहुंचाएंगें -दर्द भी देंगें …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱