सावित्रीबाई फुले विचार
सावित्रीबाई फुले विचार
* स्त्रियां सिर्फ़ रसोई और खेत पर काम करने के लिए नहीं बनी हैं, यह पुरुषों से बेहतर कार्य कर सकती हैं ।
* स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो, शिक्षा ही मनुष्यों का सच्चा आभुषण हैं ।
* शिक्षा स्वर्ग का व्दार खोलती हैं, स्वंय को जानने का अवसर देती हैं ।
* अज्ञानता को तुम धर दबोचो , मजबूती से पकड़कर उसे अपने जीवन से भगा दो ।
* कोई तुम्हें कमजोर समझे , इससे पहले तुम्हें शिक्षा के महत्व को समझना होगा ।