सावन के पर्व-त्योहार
*****************
सावन लाया है सखी, कई पर्व – त्योहार।
छिपा हुआ हर पर्व में, जीवन का आधार।।१
सावन पावन माह में , है हरियाली तीज।
घर-आँगन झूले पड़े, व्यंजन बने लजीज।। २
मिल जुल झूला झूलती, सखी-सहेली संग।
हरियाली सावन सखी, मन में भरे उमंग।। ३
सावन आया झूम के, हरने सबकी पीर।
माल पुए के संग में, बनी श्रावणी खीर।।४
,लोक-गीत से है सजी,कजरी का त्यौहार।
फूट पड़े नव कंठ से,विरह ,मिलन मनुहार। । ४
जाति-धर्म को जोड़ता, रेशम के दो तार।
रक्षा बंधन पर्व है, भ्रातृ-बहन का प्यार।। ५
होता सावन माह में,नागपंचमी पर्व।
नागदेव को दूध से, करते पूजन सर्व।। ६
शिवमय सावन माह की, महिमा अपरंपार।
काँधे काँवर को लिए,जाना शिव के द्वार।। ७
भारत में त्योहार का, बहुत बड़ा स्थान।
जिसमें होता है सदा, धर्म-कर्म का मान।।८
-लक्ष्मी सिंह