सामाजिक न्याय
क्या दलित कोई
इंसान नहीं
या आदिवासी में
जान नहीं…
(१)
तुम जो
अपने आपको
धरती का भगवान
समझते हो
तुम से ज़्यादा
बर्बर तो
बीहड़ जंगल का
हैवान नहीं…
(२)
इससे ज़्यादा
पाखंड क्या
दुनिया में होगा
और कहीं
गाय का जितना
मान भारत में
औरत का उतना
मान नहीं…
(३)
हमें भी तो चोट
लगती है
हमें भी तो दर्द
होता है
हालात ने सी
रखें हैं होठ
वर्ना हम
बेजुबान नहीं…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#DalitLivesMatter #इंसाफ
#AdiwasiLivesMatter #हक
#अपराध #अधिकार #सुरक्षा