सही सीख आवश्यक #100 शब्दों की कहानी#
रिया की बुआ पहली बार आयी मकान देखने, रिया का भाई जय छोटा था, सही ग़लत की समझ नहीं थी उसे । बुआ ने जाते समय जय को पैसे दिए, वह तुरंत पहूंच गया दुकान और खरीद ली चॉकलेट । आदत जो लगी उसे, दादा-दादी के साथ जाता रोज, वे कोई भी चीज लाड़-प्यार में दिला देते ।
प्रिया और रितेश ऑफिस से घर जल्दी आए, बुआ को छोड़ने जो जाना था, लेकिन प्रिया ने जय की गलती देखकर, तुरंत बुलाया उसे , डांटा, सही समझाया । वह जानती थी, बच्चे इसी चुप्पी को कमजोरी समझ होते हैं जिद्दी ।