सहज सरल प्रयास
कर गये उल्लेख, चढ़ा कर चश्मा,
बन गये फुटवियर,हटा कर तसमा(१
हटा कर तसमा,बैठ गये लघु उद्योग,
बिकते महंगे चश्मा, अंधे हुए लोग(२
विज्ञापन पर जोर, धरातल पे कर्कट,
जीवन हुआ ऐसा, जैसे बना मरघट(३
~ स्वरचित प्रयास कुण्डली ~
उल्लेख का प्रत्यक्ष,उलंघन करते बंधा.
देखे देख कर करें मालूम कितना अंधा
मालूम कितना अंधा, पूछे उनका धंधा,
गिर गई साख अब तो, मत तोडो कांधा,
सहस्त्राब्दी बीत गई, निथरा पानी गधला,
पिपासा बढ़ते रही,हल नहीं हुआ मसला.
~ स्वरचित कुण्डली छंद ~ प्रयास