सवाल नहीं पूछता।।
किन किन को सीखा दी मोहब्बत,
मैं उनका पता नहीं पूछता।
कितनों ने ले लिया जाम तुम्हारी बेवफ़ाई से,
मैं मयखानों का पता नहीं पूछता।
दोस्त रखो या चाहे किसी को हमसफ़र बनाओ,
मैं तुम्हारी मंजिल का पता नहीं पूछता।
बू आई थी तुम्हारी बदन पर किसी और के isq- A- इत्र की
कितनो से की मुलाकात नहीं पूछता,
किस- किस ने क्या- क्या लुटाया तुम पर ,
क्या तुमने भी कि कभी? मैं वो खता नहीं पूछता।।
अब जो दिल लगाया है तुमने मुझसे,
किस सफर तक साथ दोगे मैं नहीं पूछता।,
ये तुम्हारे दोस्तों के तोहफे तुम्हें मुबारक,
आज के बाद उनका व्यवहार नहीं पूछता।
तोहफे में खुद को तुम्हारे नाम लिखवा दूं, क्या?
खुद से खुद जज़्बात नहीं पूछता।।
बदले में ले आना कफ़न मेरी कब्र पर,
वहां देर से पहुंचने के सवालात नहीं पूछता।
मैं मर – सा जाता हूं बिना बात किए,
वो मेरी खबर और हालात नहीं पूछता।
कितनों से भी करो चाहे isq तुम “मंजूर है मुझे,
कितनों से की वो मुलाक़ात नहीं पूछता।।
ये Pj खुद में ही सिमट गया है,
अब किसी और से जज़्बात नहीं पूछता।।