सर्दी का मौसम है प्यारा(बाल कविता)
सर्दी का मौसम है प्यारा(बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■■■
सर्दी का मौसम है प्यारा
कितना अच्छा लगता जाड़ा
ऐसा लगता है पहाड़ पर
जैसे हमने दिवस गुजारा
अगर बर्फ के पर्वत दिखते
तब होता क्या खूब नजारा
न गरमी न बहा पसीना
ठंडक में दिन गुजरा सारा
मजे मिले हिल स्टेशन के
बिना खर्च के होटल-भाड़ा
——————————-
रचयिता:रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451
Δ