सरहद
मम्मी कहती बनना डॉक्टर
पापा टीचर या इंजीनियर
मुझे बड़े होकर लड़ना है
लेकिन दुश्मन से सरहद पर
दुश्मन की नापाक हरकतें
नही रही अब सीमाओं में
रोज खबर सुनता रहता हूँ
ये टीवी और अखबारों में
सबक सिखाना चाहता हूं ये
नहीं समझना हमको कमतर
मुझे बड़े होकर लड़ना है
लेकिन दुश्मन से सरहद पर
नहले पर दहला होगा जो
ऐसी ऐसी चाल चलूँगा
उसकी काली करतूतों का
लेकिन पूरा बदला लूँगा
लिपट तिरंगे में आऊंगा
नहीं झुकाऊंगा पर ये सर
मुझे बड़े होकर लड़ना है
लेकिन दुश्मन से सरहद पर
29-05-2018
डॉ अर्चना गुप्ता