सरस्वती वंदना
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
?माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी ग्याहरवीं कविता वीणा वादिनी माँ सरस्वती को समर्पित ?
# विषय – सरस्वती वंदना
माँ सरस्वती जय माँ सरस्वती
ब्रह्मदेव की मानस पुत्री
जय जय माँ सरस्वती -1
माघ मास बसंत पंचमी के दिन जन्मी
जय जय माँ सरस्वती -2
एक हाथ में वीणा दूजे में पुस्तक
तीसरे हाथ में माला ,और चौथे में वरमुद्रा
जय जय माँ सरस्वती -3
सफ़ेद और पीला है तुमको भाता
पीताम्बरी रंग है तुमको भाता
जय जय माँ सरस्वती -4
भारती -सरस्वती और शारदा
हंसवाहिनी -जगती और वागीश्वरी
कुमुदि -ब्रह्मचारिणी और बुद्धिदात्री
वरदायनी -चन्द्रकान्ति और भुवनेश्वरी
बारह नामों वाली जय जय माँ सरस्वती -5
तुम्हारा हंस है वाहन
पवित्र और श्रद्धावान
जय जय माँ सरस्वती -6
ऐं बीजमंत्र वाली
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देवय नमः मंत्र पूजक
जय जय माँ सरस्वती ?-7
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान