सरदार भगतसिंह
1
हँसते हँसते चढ़ गये, फाँसी पर वो वीर।
अंग्रेजो की जुल्म की,दर्द भरी तस्वीर ।।
2
भगत सिंह का है अमर,सारे जग में नाम।
छोटी सी ही उम्र में, बड़े कर गये काम।।
3
वीर भगत के जोश ने, ला दिया इंकलाब।
अंग्रेजों के जुल्म का, कसकर दिया जवाब।।
4
भगत सिंह को चाहिये, था भारत आज़ाद।
उनके हर बलिदान को, देश रखेगा याद ।।
5
देशवासियों में भरा, देश भक्ति का राग ।
और भगत ही बुझ गया, दिल में जला चराग।।
28-09-2019
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद