सरकार और नेता कैसे होने चाहिए
सरकार ऐसी होनी चाहिए,जो पारदर्शी हो।
सबको सब कुछ दिखाई दे हृदय स्पर्शी हो।।
सरकार ऐसी होनी चाहिए जो सबकी हितेषी हो।
धर्म जाति के आधार पर,किसी पर अन्याय न हो।।
जो सरकार देश का हित न करे उसको पलटा जाए।
दुराचारी भ्रष्टाचारी नेताओ को जेलो में ठूसा जाय।।
संसद से भ्रष्टाचारी नेताओ को बाहर निकाला जाय।
मुंह काला करके गधे पे बिठाकर यात्रा निकाली जाय।।
संसद को जो चलने न दे,उन्हे सस्पेंड किया जाय।
वेतन भत्ता बंद करके,उन्हे तुरंत घर बैठाया जाय।।
जो नेता देश सेवा न करे,संसद से बाहर किया जाए।
वोटर को ये अधिकार हो,उन्हे वापिस बुलाया जाए।।
जो नेता संसद न जावे,घर बैठे वेतन भत्ता ही पाए।
उनका वेतन भत्ता बंद करे और जुर्माना वसूला जाए।।
संविधान का जो सम्मान न करे उन्हे सजा दी जाए।
वोट मांगने आए जब उनका मुंह काला किया जाय।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम