सम्बन्ध
परिवार है
सम्बन्ध आधारित
एक दृष्टांत ।
है आराधना
संयुक्त परिवार
का वरदान ।
शिक्षा, संयम
संस्कार आपस मे
है सिखलाती ।
रहना साथ मे
सुख,दुःख सहते
प्रेम कहलाती ।
जब उपजे
सम्बन्धो के बल से
तब स्थाई हो ।
त्याग,भावना
की जब उपासना
चिरस्थाई हो ।
चार लोगों से
दस लोगों तक
सम्बन्ध चले
तो परिवार
रहे आदर्श,हों
सम्बन्ध भले ।