समुद्र हैं बेहाल
मनुष्य प्रदूषित कर रहे हैं
सभी सागरों के किनारे
आंखें मूंदे खामोश दिख
रहे व्यवस्था के रखवारे
चेतावनियों के बावजूद
वे बरतते नहीं सावधानी
ऐसे में बहुत भारी पड़ेगी
हमें प्रकृति की नाफरमानी
मौसमविद यह सतत चेताते
रहे, रखो फिजा का ख्याल
फिर भी व्यस्थापक चेते नहीं
सब ओर समुद्र हैं बेहाल
एक करोड़ टन कचरा पहुंच
रहा समुद्रों में हरेक साल
विषैला होने लगा है समुद्रों का
अंदरुनी प्राकृतिक संजाल
जागरूकता से सुधरेगा समुद्रों
के आसपास का माहौल
पर्यटकों को सुरक्षित निपटाना
होगा साथ में लाए सब माल