Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Apr 2022 · 3 min read

समीक्षा -‘रचनाकार पत्रिका’ संपादक ‘संजीत सिंह यश’

‘रचनाकार प्रकाशन’ द्वारा प्रकाशित साहित्य और संस्कृति की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका (जनवरी माह, 2022), जिसके प्रधान संपादक आदरणीय ‘संजीत सिंह यश’ जी हैं, जब ऑंखों के सामने आई तो मन सहसा खुशी से भर उठा, कारण था, साहित्य और संस्कृति की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका का उत्कृष्ट भाव, संपादक महोदय की लगन और साहित्य के प्रति उनका सर्मपण। इस पत्रिका में 14 साहित्यकारों के गीत/नवगीत हैं तो 12 रचनाकारों के छंद एवं मुक्तक हैं, 6 कलमकारों की ग़ज़लें हैं, तथा दो गद्य लेखकों (आ. राजेश रावल जी की तथा स्नेह प्रभा पाण्डेय जी की) ने संक्षेप में ही सही, पर नव-विकसित सोच को उजागर किया है।

आज इस अविस्मरणीय अंक के बारे में कुछ लिखते समय बहुत सुखद अनुभूति हो रही है क्योंकि हिंदी साहित्य के जिन रूपों को संपादक महोदय ने इसमें सम्मिलित किया है, वो सब अपनी-अपनी विधाओं में परिपूर्ण हैं। किसी भी पत्रिका का मुख्य आर्कषण होता है उसका संपादकीय लेख, जिसके माध्यम से हम पत्रिका के भीतर छिपे एक रहस्यमय संसार का प्रारंभिक परिचय पाते हैं। इस पत्रिका का यह पक्ष इतना परिपक्व है कि पहली पंक्ति पढ़ते ही मन आशा से भर उठा, कि “जीवनेच्छा जब तितिक्षा के रूप में विकसित होती है और कष्टसाध्य समझी जाने वाली परिस्थितियों से भी जूझने के लिए खड़ी हो जाती है..”, जिस पत्रिका से संपादक इतने गहन भाव से जुड़े हों, नि: संदेह उसका हर पक्ष सुदृढ़ और संतुलित होता है। पत्रिका का भाव पक्ष और कला पक्ष अपने आप में संपूर्णता लिए है। इसमें प्रस्तुत प्रथम गीत की इन पंक्तियों ने ही मानस पटल को नव-विचार से भर दिया। उदाहरण स्वरूप-“नयी जरूरत पैर घटायें, क्षण विलास के पास न आयें”,
“हो परमार्थ हेतु साधना, नये वर्ष पर यही कामना” , जिस साहित्य में परमार्थ की कामना की जाये, उसकी उन्नति तो सदैव ही निश्चित है। पत्रिका का भाव पक्ष इतना प्रबल है कि पाठक स्वयमेव ही जुड़ जाता है। अनुपम प्रस्तुति के कुछ उदाहरण देखिए -“स्वप्न की जागृत तुला पर, भाव मन के तुल रहे हैं, एवं “अब न मैं घबरा रहा हूॅं, अब न स्वर ही टूटते हैं “(अवधेश जी), इनको पढ़कर ही मन नेह से भीगे आत्मविश्वास से भर जाता है। इसी प्रकार गीत विधा को सार्थकता प्रदान करती हुई, संगीतात्मकता समेटे ये प्रेम रचनाएं भी मन छू जाती हैं –
“मन के इन खाली पृष्ठों पर प्राणप्रिये विश्वास लिखो” तथा
“प्रेम की सरिता बहा दो, नेह का अब गीत गाकर”(“(महेश कुमार सोनी जी का)। इसी प्रकार ‘प्रणय व्याकरण’ (पुष्पा प्रांजलि जी की) हो या ‘द्वीप अभिसार के’ (सत्य प्रसन्न जी का), भक्ति गीत (अनुरागी जी का) हो या “माॅं शारदे का वरदान दो”(नवल किशोर जी का) हो बहुत निश्छल भाव से, अनुपम बिंब समेट रचे गये हैं। एक पत्रिका में यदि जीवन के विभिन्न रूप सुसज्जित होते हैं, तो वो सहज ही साहित्य की उत्कृष्ट कृति बन जाती है। इस पत्रिका में रचनाओं को अंत:करण की भावप्रवण अनुभूतियों से उकेरा गया है, तथा इसकी प्रकृति पाठक के वैचारिक स्तर के साथ-साथ मानसिक स्तर को भी स्पर्श करती है। जब हम आदरणीय ‘रशीद’जी की, ‘पंकज’ जी की, ‘चंद्र’ जी की, ‘मौज’ जी की, ‘मधु’जी की और ‘हीरा’ जी की ग़ज़लों को पढ़ते हैं तो लगता है, बिना लागलपेट जीवन के कई रूप अचानक सामने आ जाते हैं।
छंदों के अनंत भाव, सहजता के साथ अपनी परिपक्व उपस्थिति दर्शाते हैं। सरल, पठनीय भाषा, साहित्यिक उत्साह से परिपूर्ण, प्रकृति से लेकर संस्कृति तक को चित्रित करती हुई तथा व्याकरण सम्मत सिद्धांतों का अनुपालन करती हुई यह पत्रिका साहस के साथ चेतना जगाने की प्रेरणा देती है। मैं सभी साहित्यकारों को, उनकी साहित्य साधना की इस अनमोल कृति के लिए शुभकामनाएं देती हूॅं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पत्रिका पाठकों का ध्यान आकर्षित करने में अवश्य ही सफल होगी।

स्वरचित
रश्मि संजय श्रीवास्तव,
‘रश्मि लहर’
लखनऊ

4 Likes · 4 Comments · 1647 Views

You may also like these posts

अकल की दुकान
अकल की दुकान
Mukund Patil
अर्थहीन हो गई पंक्तियां कविताओं में धार कहां है।
अर्थहीन हो गई पंक्तियां कविताओं में धार कहां है।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
यूं तन्हाई में भी तन्हा रहना एक कला है,
यूं तन्हाई में भी तन्हा रहना एक कला है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
गंगा मां कहती है
गंगा मां कहती है
Ghanshyam Poddar
उठ!जाग
उठ!जाग
राकेश पाठक कठारा
रंगों का राजा
रंगों का राजा
Sukeshini Budhawne
मायावी लोक
मायावी लोक
Dr. Rajeev Jain
*रामपुर रियासत में बिजली के कनेक्शन*
*रामपुर रियासत में बिजली के कनेक्शन*
Ravi Prakash
बाल कविता: तोता
बाल कविता: तोता
Rajesh Kumar Arjun
"हमने पाई है आजादी प्राणों की आहुति देकर"
राकेश चौरसिया
संवेदना कभी श्राप भी है।
संवेदना कभी श्राप भी है।
Priya princess panwar
उनकी नाराज़गी से हमें बहुत दुःख हुआ
उनकी नाराज़गी से हमें बहुत दुःख हुआ
Govind Kumar Pandey
ईरादा
ईरादा
Ashwini sharma
जाने क्यूँ ....
जाने क्यूँ ....
sushil sarna
परीक्षा
परीक्षा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
पापियों के हाथ
पापियों के हाथ
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
इश्क तू जज़्बात तू।
इश्क तू जज़्बात तू।
Rj Anand Prajapati
#ਸੱਚ ਕੱਚ ਵਰਗਾ
#ਸੱਚ ਕੱਚ ਵਰਗਾ
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
देख यायावर!
देख यायावर!
सोनू हंस
कितने लोग मिले थे, कितने बिछड़ गए ,
कितने लोग मिले थे, कितने बिछड़ गए ,
Neelofar Khan
मेरे पिता
मेरे पिता
Arvina
रोक दो ये पल
रोक दो ये पल
Surinder blackpen
बहुत हुए इम्तिहान मेरे
बहुत हुए इम्तिहान मेरे
VINOD CHAUHAN
The Mountains high
The Mountains high
Buddha Prakash
"रेलगाड़ी"
Dr. Kishan tandon kranti
..
..
*प्रणय*
नव-निवेदन
नव-निवेदन
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
बिन माली बाग नहीं खिलता
बिन माली बाग नहीं खिलता
krishna waghmare , कवि,लेखक,पेंटर
बचपन की यादें
बचपन की यादें
Anamika Tiwari 'annpurna '
Farmer
Farmer
Iamalpu9492
Loading...