Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Jul 2022 · 3 min read

*समीक्षकों का चक्कर (हास्य व्यंग्य)*

समीक्षकों का चक्कर (हास्य व्यंग्य)
_________________________
मेरे विचार से लेखकों को समीक्षकों के चक्कर में नहीं फॅंसना चाहिए । लेकिन सभी लेखक समीक्षकों के चक्कर में फॅंसते हैं बल्कि कहना चाहिए कि वे समीक्षकों से जुगाड़ तक भिड़ाते हैं कि आप हमारी पुस्तक की समीक्षा कर दीजिए ।
समीक्षकों का हाल यह है कि वह आमतौर पर एक चौथाई पुस्तक पढ़ते हैं और समीक्षा लिख देते हैं । कई बार तो समीक्षा लिखने से पहले ही वह तय कर लेते हैं कि इस पुस्तक की प्रशंसा करनी है अथवा निंदा ! यह भी तय होता है कि कितनी जोरदार प्रशंसा करनी है अथवा कितनी मारक निंदा करनी है । यह सब समीक्षक और लेखक के संबंधों के आधार पर तय होता है । जिस से जान पहचान हो जाती है, उसकी पुस्तक की निंदा करके कोई समीक्षक अपने पैरों पर कुल्हाड़ी थोड़े ही मारेगा ! कई बार तो समीक्षा का कार्य बड़ा जोखिम भरा हो जाता है। सच लिखो तो संबंध टूट जाते हैं और सच न लिखो तो समीक्षक के रूप में स्वयं को आईने में देखने से ही व्यक्ति को खुद से घृणा होने लगेगी । इसलिए किसी परिचित की पुस्तक की समीक्षा करते हुए सत्य पर आधारित दोष बताना टेढ़ी खीर हो जाता है । जब अगला आदमी यह आग्रह करता है कि आप मेरी पुस्तक की समीक्षा कीजिए, तब भले ही कहने-भर को वह यह कह दे कि आप बुराई भी कर सकते हैं लेकिन संसार में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो अपने दोषों को सुनकर प्रसन्न होता है।
कई बार कुछ समीक्षक यह तय करते बैठते हैं कि लेखक की बखिया उधेड़नी है । अत: रचना कितनी भी जोरदार क्यों न हो, वह कोई न कोई दोष उसमें ढूॅंढ ही लेते हैं । अगर दोष नहीं है तो भी यह कह दिया जाता है कि हमारे मतानुसार रचना में प्रवाह बनकर नहीं आ रहा है । अथवा रचना में कुछ और कसावट होनी चाहिए, ऐसा भी कह दिया जाता है । यानी गोलमोल शब्दों में लेखक को हतोत्साहित करने की कोशिश की जाती है ।
पुराने और मॅंजे हुए लेखक समीक्षकों की मक्कारी और गुटबाजी की नस-नस पहचान लेते हैं । उनके ऊपर ऐसी समीक्षा का कोई असर नहीं होता बल्कि उल्टे समीक्षक महोदय अपनी नजरों से गिर जाते हैं । सामान्य पाठक भी समझ जाते हैं कि रचना की निंदा के पीछे कोई स्वार्थ काम कर रहा है । लेकिन जो नया-नया लेखक लेखन के क्षेत्र में आया है, वह इस गुटबाजी से अवश्य हतोत्साहित हो जाता है। कुछ लेखकों की तो समीक्षक ऐसी कड़वी आलोचनाऍं कर देते हैं कि वह यह सोचने पर विवश हो जाते हैं कि हम लिखने के योग्य हैं भी अथवा नहीं ?
मैं दावे के साथ कह सकता हूॅं कि अगर एक ही समीक्षक को एक ही पुस्तक अथवा एक ही रचना कुछ समय बीतने के बाद दोबारा समीक्षा के लिए दी जाए, तब उसकी समीक्षा में जमीन आसमान का अंतर दिखाई देगा।
इसलिए लेखक बंधुओं ! आपका काम लिखना है, लिखते रहिए। अपनी समीक्षा स्वयं करें । ज्यादा समीक्षकों के चक्कर में न पड़ें।
समीक्षा के चक्कर में लेखकों की पुस्तकों की बहुत सी प्रतियॉं बर्बाद होती हैं। पत्र-पत्रिकाओं को एक की बजाए दो प्रतियॉं भेजनी पड़ती हैं। समीक्षा फिर भी नहीं होती। पुरस्कारों का हाल और भी बुरा है। वहॉं चार प्रतियॉं भेजी जाती हैं। उत्तर नदारत होता है। लेखक को झक मारकर अपना मूल्यांकन स्वयं करना पड़ता है । अगर समीक्षकों अथवा मूल्यांकनकर्ताओं के भरोसे कोई लेखक बैठा रहे, तो वह कभी नहीं लिख सकता।
समीक्षकों की समस्याऍं भी अगर देखा जाए तो कम नहीं हैं। आजकल लेखक पुस्तकों की प्रतियॉं नाम-मात्र के लिए छपवाते हैं तथा समीक्षकों को पुस्तक भेजने से पहले सुनिश्चित कर लेते हैं कि आप इसकी समीक्षा लिखें तभी हम आपको पुस्तक भेजेंगे। अनेक बार पुस्तकों के प्रकाशन की योजना इस प्रकार की होती है कि उनकी छपी हुई प्रतियॉं प्रकाशक उपलब्ध नहीं कराते हैं। केवल पीडीएफ उपलब्ध कराया जाता है । ऐसे में थोक के भाव में समीक्षकों को पीडीएफ भेज दी जाती है । अब पीडीएफ को देख-देख कर अपनी ऑंखें खराब करते रहें। मन चाहे तो समीक्षा लिखें, न चाहे तो पीडीएफ सॅंभाल कर रखें।
_________________________
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

132 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
नेता बनि के आवे मच्छर
नेता बनि के आवे मच्छर
आकाश महेशपुरी
■ तेवरी-
■ तेवरी-
*प्रणय प्रभात*
2712.*पूर्णिका*
2712.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मां
मां
Monika Verma
रोम रोम है पुलकित मन
रोम रोम है पुलकित मन
sudhir kumar
* विदा हुआ है फागुन *
* विदा हुआ है फागुन *
surenderpal vaidya
"गीत"
Dr. Kishan tandon kranti
खुशबू चमन की।
खुशबू चमन की।
Taj Mohammad
कौआ और बन्दर
कौआ और बन्दर
SHAMA PARVEEN
तुम्हारा हर लहज़ा, हर अंदाज़,
तुम्हारा हर लहज़ा, हर अंदाज़,
ओसमणी साहू 'ओश'
कभी यदि मिलना हुआ फिर से
कभी यदि मिलना हुआ फिर से
Dr Manju Saini
"" *वाङमयं तप उच्यते* '"
सुनीलानंद महंत
*प्रेम भेजा  फ्राई है*
*प्रेम भेजा फ्राई है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मजदूर है हम
मजदूर है हम
Dinesh Kumar Gangwar
*** कृष्ण रंग ही : प्रेम रंग....!!! ***
*** कृष्ण रंग ही : प्रेम रंग....!!! ***
VEDANTA PATEL
दोहा
दोहा
गुमनाम 'बाबा'
जीवन भर मर मर जोड़ा
जीवन भर मर मर जोड़ा
Dheerja Sharma
*नव-संसद की बढ़ा रहा है, शोभा शुभ सेंगोल (गीत)*
*नव-संसद की बढ़ा रहा है, शोभा शुभ सेंगोल (गीत)*
Ravi Prakash
तुकबन्दी अब छोड़ो कविवर,
तुकबन्दी अब छोड़ो कविवर,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
संघर्ष ,संघर्ष, संघर्ष करना!
संघर्ष ,संघर्ष, संघर्ष करना!
Buddha Prakash
ज़रा सा पास बैठो तो तुम्हें सब कुछ बताएँगे
ज़रा सा पास बैठो तो तुम्हें सब कुछ बताएँगे
Meenakshi Masoom
बना है राम का मंदिर, करो जयकार - अभिनंदन
बना है राम का मंदिर, करो जयकार - अभिनंदन
Dr Archana Gupta
मुझे किराए का ही समझो,
मुझे किराए का ही समझो,
Sanjay ' शून्य'
इल्म
इल्म
Bodhisatva kastooriya
बिखरी छटा निराली होती जाती है,
बिखरी छटा निराली होती जाती है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
एक बार हीं
एक बार हीं
Shweta Soni
जाना ही होगा 🙏🙏
जाना ही होगा 🙏🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
सुकून ए दिल का वह मंज़र नहीं होने देते। जिसकी ख्वाहिश है, मयस्सर नहीं होने देते।।
सुकून ए दिल का वह मंज़र नहीं होने देते। जिसकी ख्वाहिश है, मयस्सर नहीं होने देते।।
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
वो लोग....
वो लोग....
Sapna K S
ग़ज़ल (यूँ ज़िन्दगी में आपके आने का शुक्रिया)
ग़ज़ल (यूँ ज़िन्दगी में आपके आने का शुक्रिया)
डॉक्टर रागिनी
Loading...