समर्पण
समर्पण मतलब
सब कुछ अर्पण
जब होता सब कुछ अर्पण
तब कहलाता पूर्ण समर्पण।
नन्हा बच्चा करता मां पर
अपना सब कुछ अर्पण,
शिष्य करें गुरु पर अपना,
सब कुछ अर्पण।
पत्नी का होता प्रियतम को
अपना सर्वस्व समर्पण।
भक्त करें अपने तन मन को,
हरि चरणों में अर्पण।
सैनिक करे देह को अपनी
जन्मभूमि पर समर्पण।
हम क्या हैं,ये देखें
रखें पास में दर्पण।
जन्म दिया जिन मात पिता ने
कुछ तो करें उन्हें अर्पण।
निष्ठा हो ईश पर अपनी
ध्याएं पूर्ण समर्पण।
रामनारायण कौरव