समय
“समय ” यह शब्द तो हम सभी ने सुना है। हम रोज समय शब्द का उपयोग करते है। समय क्या है ? इसे सही तरह से परिभाषित करना मुमकिन नहीं है, पर समय वह चीज है जो सबके पास बराबर होती है। समय एक बार निकल जाये तोवह वापस नहीं आ सकता । अक्सर लोगों को कहते सुना है कि मुझे समय नहीं मिला मेरे पास समय नहीं है या मेरा समय नहीं निकल रहा। समय सबके पास बराबर होता है। कुछ लोग पूरे समय का उपयोग कर लेते है, तो कुछ समय का उपयोग नहीं करते। वह निरार्थक बैठे रहते है, समय का कम या ज्यादा होना इसी पर निर्भर करता है।समय हमेशा चलता रहता है उसे कोई नहीं रोक सकता।