** समय – बड़ा मूल्यवान **
समय-बड़ा मूल्यवान
// दिनेश एल० “जैहिंद”
समय बड़ा होता है मूल्यवान ।
इसके होते हैं थोड़े कद्रदान ।।
जिसने समय की कीमत जानी ।
उससे ही तो सबने हार मानी ।।
समय कभी भी रुकता नहीं है ।
इसका लय कभी टूटता नहीं है ।।
चलते रहना ही इसने है ठाना ।
आगे बढ़ते रहना इसने जाना ।।
हे मानव समय से लो कुछ सीख ।
अपनी किस्मत तो खुद लो लिख ।।
होगी सदा तब तुम्हारी ही जीत ।
वरना ये समय तो जाएगा बीत ।।
==============
दिनेश एल० “जैहिंद”
25. 09. 2017