समय का मूल्य
जीवन में समय से अधिक मूल्यवान कोई वस्तु नहीं हे।समय का मूल्य पैसे से अधिक हे।फिर भी हम लोग समय को नष्ट करते हुए पाये जाते है,अगर हम कोई उपलब्धि पाना चाहते है तो हमें अपने समय का सदुपयोग करना आना चाहिए।
बहुत से लोग समझते है कि दिन का समय काम करने के लिए और रात का समय आराम के लिए होता है,परंतु सच्चाई ये हे कि किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात परिश्रम करना पड़ता हे।
अगर आपकी प्रवत्ति आज के काम को कल पर टालने की है और आप हर काम को लास्ट डेट में पूर्ण करते है तो इस आदत को बदल डालिये।वरना यह आदत आपकी तरक्की में सबसे बड़ी बाधा हे।
इसके अतिरिक्त एक महत्वपूर्ण तथ्य हे निरंतरता।हमें लगातार समय का सदुपयोग करना है ना कि कुछ दिन।जेसे अगर आप एक घंटा प्रतिदिन कुछ सीखने में खर्च करे तो एक वर्ष की निरंतरता के बाद ही उस काम में पारंगत होने लगते हे।बशर्ते कि उस काम में निरंतरता हो।