समय का चक्र
समय की हथेली पर
घूमता है समय का चक्र
बारम्बार रचता है
खुद को नए सिरे से
समय नया होता है हर बार
नया करता है जीवन को
गति है तो समय है,
इसका मोल और महत्व है
कल को नापना,,नाथना,
और थामना नामुमकिन है
इसे व्यवस्तिथ करने की ,
कोशिस जरूर होती है
जीवन समय बद्ध है
और इसकी पूणर्ता भी
जीवन का अर्थ आत्म,,,सम्बाद
कहानी जिंदगी का प्रेमरोग
आखर अनन्त
एक खिड़की हजार दरवाजे
आनन्दम ।अपना पैसा
आशीर्वाद।क्या स्वाद है जिंदगी का।