समझौते
?✒️जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हमारी आँख अक्सर वही लोग खोलते हैं -जिन पर हम आंख बंद कर के भरोसा करते हैं…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सुख कभी धन से प्राप्त नहीं होता-धन से मात्र तृष्णा की उत्पत्ति होती है, सुख सदैव मन की शांति से प्राप्त होता है…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी को ऐसा काबिल बनाना कि उसे कभी किसी के सामने हाथ ना फैलाना पडे, ये ही सब से उत्तम से़वा है…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की ज़िन्दगी का सबसे लम्बा सफर एक मन से दूसरे मन तक पहुँचना है और इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है…और कई बार तो ताउम्र आप एक ही छत के नीचे रहते हुए भी बस एक समझौते की तरह सफर पूरा करते हो …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?